भोपाल। सीहोर से फ्रेंडशिप डे मनाकर आ रहे छात्र पुलिस को देखकर बुलेरो से भागते समय हुई दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस के मुताबिक रात करीब तीन बजे रात्रि गश्त के दौरान खजूरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने एक बोलेरो वाहन को संदिग्ध देखकर उसे रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार सात लोग वाहन लेकर भोपाल की ओर भागे। इसके बाद थाना प्रभारी ने भी पुलिस वाहन से उनका पीछा शुरू कर दिया। बोलेरो को भागते देख सेट पर मैसेज दिया गया।
गश्त पर मौजूद सीएसपी सीपी द्विवेदी ने बैरागढ़ स्थित फाटक रोड दुर्गा मंदिर के समीप बोलेरो को रोकने का प्रयास किया, तो बोलेरो चालक ने गति तेजकर भागने का प्रयास किया, इस दौरान उनकी बोलेरो एक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, और उसमें सवार सात युवक घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। इनमें से कमल, मोहन और सौरभ की हालत गंभीर है। तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके चार साथियों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
बताया जाता है कि बोलेरो सवार सातों युवक कॉलेज के छात्र हैं। वे सभी रात करीब तीन बजे सीहोर से भोपाल आ रहे थे। वे जब फंदा के समीप लघुशंका के लिए रुके थे, तभी उन्होंने पुलिस के वाहन को आते हुए देखा। पुलिस द्वारा पूछताछ करने के डर से वे भागे, लेकिन रास्ते में उनका वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हादसे के समय बोलेरो को सौरभ चला रहा था।