गुना। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने रविवार को मंच से सार्वजनिक रूप से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश का अगला कांग्रेसी मुख्यमंत्री घोषित कर दिया। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बोले कि यह मेरी व्यक्तिगत राय है। कमलनाथ ने स्पष्ट किया कि मैने कभी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा नहीं जताई थी।
केंद्रीय मंत्री कमलनाथ विद्युतीकरण योजना को लेकर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान कमलनाथ ने अपने भाषण में कहा कि मैं चाहता हूं कि मप्र की विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराए और सिंधिया सभी विधानसभाओं के साथ भोपाल में झंडा फहराएं।
बाद में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पार्टी में मुख्यमंत्री पद पार्टी की रीति-नीतियों के अनुसार ही दिया जाता है। इसके अलावा मैने कभी भी मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात नहीं कही, बल्कि मुझसे पूछा गया था कि यदि आपको मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौपा जाए तो स्वीकार करेंगे। मैने उस प्रश्न के जबाब में अपनी सहमति दी थी।
कमलनाथ पत्रकारों से यह कहने से भी नहीं चूके कि पहले जब मैं गुना आया था, तब दिग्विजय सिंह मंत्री बने थे। अब मैं गुना आया हूं, तब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मप्र के मुख्यमंत्री बनेंगे।