इंदौर। एक्सिस बैंक के इंदौर स्थित करेंसी चेस्ट में पौने नौ लाख रुपए के नकली नोट मिलने के बाद पुलिस आज मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक्सिस बैंक का मध्यप्रदेश स्तरीय करेंसी चेस्ट इंदौर में है। पिछले छह महीने के दौरान बैंक के करेंसी चेस्ट में आठ लाख 74 हजार रुपए के नकली नोट पाये गए।
ये नकली नोट 100, 500, 1000 रुपए के हैं। सूत्रों ने बताया कि इन नकली नोटों को इतनी सफाई के साथ तैयार किया गया है कि वे पहली नजर में हू-ब-हू असली नोटों की तरह दिखाई देते हैं।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने एक्सिस बैंक के करेंसी चेस्ट में मिले नकली नोटों को जब्त कर लिया गया है। इस सिलसिले में बैंक के एक अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। (भाषा)