गुना में मिड डे मील से 1 बच्चे की मौत, 2 गंभीर

गुना। जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर बसे ग्राम पाटई सरांय के एक प्राथमिक स्कूल में गत दिवस परोसे गए मध्याह्न भोजन में कढ़ी-चावल खाने से कई बच्चचे बीमार हो गए।  इसी के चलते बीती रात एक 9 वर्षीय बच्चे की इलाज के लिए गुना लाते समय मौत हो गई। वहीं दो अन्य बच्चों को शुक्रवार अपरांह में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

ग्राम पाटई सरांय निवासी सुखलाल चिड़ार का 9 वर्षीय पुत्र अजय बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 3 में अध्यनरत था। जहां गत दिवस मध्यान्ह भोजन में बच्चों को मठे की कढ़ी और चावल परोसे गए थे। बीती गुरुवार की रात लगभग बारह-एक बजे अजय की तबीयत खराब हुई और उसे उल्टी हो गई। जिसमें कि स्कूल में खाए गए कढ़ी-चावल निकले। 

बच्चे की स्थिति को देखते हुए परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस आशय की पुष्टि उसके अस्पताल पहुंचते ही डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने कर दी। वहीं बच्चे के परिजनों ने उसकी मौत के लिए मध्यान्ह भोजन को जिम्मेदार ठहराते हुए कुछ अन्य बच्चों के भी बीमार होने की जानकारी दी। 

इसी पर से तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में पहुंचकर जांच-पड़ताल की।  म्याना थाने की पुलिस टीम ने भी स्कूल में पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी। इसी बीच गांव के ही रामजीवन हरिजन के 6 वर्षीय पुत्र सौरभ व साढ़े चार वर्षीय पुत्री सपना को इलाज के लिए लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!