भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि चुनाव में खर्चा कराने के लिए जहां भाजपा सरकार ताबड़तोड खदानों की लीज स्वीकृत कर रही है वहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की रोक के बाद भी तवा ओर बुधनी क्षेत्र में आज भी व्यापक पैमाने पर रेत का उत्खनन किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि चुनाव में चंदा वसूली के लिए राज्य सरकार पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर खदानों की लीज को मंजूरी देने में लगी है ।श्री सिंह ने तत्काल खदानों की नई लीज मंजूरी पर रोक लगाने की मांग की है ।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि दूसरी और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा रेत उत्खनन पर रोक लगाने के बावजूद मध्यप्रदेश में धड़ल्ले से रेत का खनन जारी है। श्री सिंह ने कहा कि विशेषकर तवा व बुधनी क्षेत्र में आज भी रेत का उत्खनन चल रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रीन ट्रिब्यूनल की मध्यप्रदेश में विशेष निगरानी दल द्वारा नजर रखी जाना चाहिए क्योंकि यहां उत्खनन के कार्य को सरकार का संरक्षण है। इसलिए रेत माफिया बेखोफ होकर इस कार्य में लगा है।