उमेश नेक्स/मंदसौर. कांग्रेस कार्यालय पर हमले के पहले यानि दिग्गी राजा के आगमन से पूर्व से ही कांग्रेस के जिला प्रवक्ता का प्रेस रिलीज नही आने से लोग ये सोच रहे है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि आज कल कांग्रेस के जिला प्रवक्ता शिवभानुसिंह बघेल का प्रेस रिलीज नही आ रहा है...!
तब इस बात का पता हमने लगाया तो ये पाया की कांग्रेस के जिला प्रवक्ता इन दिनों लम्बी छुट्टी पर चले गये है वे कांग्रेस के कार्यक्रमों में तो नजर आते है मगर प्रेस रिलीज में नही...! इसका कारण ये बताया जा रहा है कि जिला कांग्रेस में आज कल लोगो को गाँधीवाद तरीकों से चलने की नसीहत दी जाती है एक गाल पर कोई चांटा मारे तो दूसरा गाल आगे करने की सीख दी जाती है...?
लेकिन हकीकत ये है कि गाँधीवाद तरीके से जिला कांग्रेस तो दूर कांग्रेस का कोई नेता खुद भी इस रास्ते नही चलता है क्योंकि बड़ा कठिन है ये रास्ता और जो भाषणों में गाँधीवाद का राग अलापते है वे भी अपनी दिनचर्या में गाँधीवाद को ताक में और गाँधीछाप को तवज्जों देते है ऐसे में बेचारे जिला प्रवक्ता क्या करे जब प्रेस रिलीज गाँधीछाप की बजाये गाँधीवाद के नाम पर फ्री रिलीज करवाई जाये...! पैसा तो लगता है और पैसा कोन देता है ये भी हमकों पता है...? शायद इसी बात को लेकर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता लम्बी छुट्टी पर चले गये है...!