भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना जिले के कस्बा पटेरी से 2010 में गायब हुए तीन बच्चों की तलाश अब सीबीआई कर रही है। इस संदर्भ में सीबीआई की एक टीम ने उत्तप्रदेश के मथुरा, अगरा सहित कई शहरों में छानबीन की।
दरअसल, मध्यप्रदेश के सतना जिले के कस्बा पटेरी निवासी धर्मेद्र की एक पुत्री व दो पुत्र 2010 में अचानक गायब हो गये थे। वहां की पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था।
लेकिन तीन साल में पुलिस बच्चों का पता नहीं लगा सकी। अब मामला सीबीआई के हाथ आ गया है। सीबीआई की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम यहां लापता बच्चों को तलाशने आयी थी। टीम ने नगर के कई आश्रम, अनाथालय, धर्मशाला व अन्य स्थानों का दौरा किया। रिक्शा और ऑटो चालकों से भी चर्चा कर बच्चों के बारे में जानकारी करने की कोशिश की। सीबीआई की टीम कई लोगों को लापता बच्चों के फोटो दे गयी है, ताकि पता चलने पर सूचना दी जा सके।