भोपाल। प्रभात जी की रेल फिर से पुराने ट्रेक पर आ गई है। भूरिया और अजय सिंह को दंगाई, सिंधिया को मोहल्लाई और आसाराम को जांच से पहले ही निर्दोष घोषित कर देने के बाद अब उन्होंने अपनी निजी सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि शिवराज सिंह चौहान, आडवाणी से ज्यादा लोकप्रिय हैं।
प्रभात झा ने शुक्रवार को भिंड पहुंचते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य डॉ.गुलाब सिंह के निवास पर पत्रकारों के समक्ष कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कई रथ यात्राएं देखी हैं. आडवाणी की रथ यात्रा भी करीब से देखी थी. शिवराज की यात्रा से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितने लोकप्रिय हो गए हैं. मैं आडवाणी और शिवराज की समीक्षा या तुलना नहीं कर रहा हूं, क्योंकि दोनों ही पार्टी के बड़े नेता हैं लेकिन हकीकत सबके सामने है.
झा की इस बात से भाजपा के शीर्ष नेताओं में खलबली मच गई है तथा प्रदेश भाजपा के कई नेताओं ने इस संबंध में कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है. एक भाजपा नेता ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि ऐसा कहना झा की निजी राय हो सकती है लेकिन जहां तक आडवानी की बात है तो वे अपनी जगह हैं और शिवराज सिंह चौहान अपनी जगह है.
वहीं झा ने बापू आशाराम पर लगाए गए आरोप के बारे में कहते हैं कि यह सब कांग्रेस की साजिश है. उन्होंने पूछा कि आसाराम पर कांग्रेस शासित राज्यों में ही ऐसे आरोप क्यों लग रहे हैं? उन्होंने आसाराम पर लगे आरोपों को पूरी तरह झूठा बताते हुए कहा कि कांग्रेस एक नन्ही सी बच्ची को ढाल बनाकर आध्यात्म पर कुठाराघात कर रही है.