भोपाल। युवक कांग्रेस के चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में मतदान के दौरान जमकर हाथापाई और लात-घूंसे चले। एकदूसरे पर फर्जी वोटिंग के आरोप लगाने से शुरू हुआ विवाद इतना बड़ा कि समर्थक एक दूसरे पर टूट-पड़े।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) और जिला कांग्रेस कार्यालय (डीसीसी) में दोनों स्थानों पर नेताओं के समर्थक भिड़े। एक गुट पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष के अलावा राजधानी की नरेला, मध्य और उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के लिए शनिवार से शुरू हुए मतदान सुबह नियत समय से शुरू हो गया था।
ढाई तीन घंटे तक शांति पूर्ण मतदान के बाद डीसीसी में बनाए गए उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर फर्जी मतदान को लेकर उम्मीदवारों के समर्थक उलझे। यहां वरिष्ठ नेता कांगे्रस और विधायक आरिफ अकील और पार्टी के युवा नेता आरिफ मसूद के समर्थकों के बीच विवाद हुआ। यहां अकील समर्थक उम्मीदवार के पक्ष में अकील के बेटे आतिफ अकील सक्रिय थे और दूसरे मसूद समर्थक उम्मीदवार के लिए अमजद अंजुम मोर्चा संभाले थे। डीसीसी में विवाद की शुरुआत इन दोनों के झगडे से हुई। दोनों ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए।
लाइन में घुसने पर विवाद
मसूद समर्थकों द्वार मतदान के लिए लगी लाइन में जबरिया घुसने पर विवाद बढ़ गया। इसी के चलते दोनों गुटों में हाथापाई और पत्थरबाजी भी हुई। करीब आधा घंटे बाद पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों गुटों को तितर-बितर कर दिया। दूसरी तरफ पीसीसी में नरेला और मध्य विधानसभा क्षेत्र के लिए वोट डाले गए। यहां भी शुरुआत में शांतिपूर्वक मतदान चला लेकिन दोपहर बाद निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष मनोज शुक्ला के समर्थक उम्मीदवार तारिक अहमद और दूसरे दावेदार आमिर उद्दीन के बीच विवाद हो गया।
यहां भी विवाद की जड़ फर्जी वोटिंग के आरोप रहे। तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुई विवाद की शुरूआत बड़े झगड़े में बदल गई। जमकर लात-घूसे चले और जबर्दस्त झूमाझटकी हुई। विवाद इतना बड़ा कि तारिक अहमद पर दूसरे ने गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। बाद में कुछ नेताओं की मध्यस्थता के बाद दोनों गुट शांत हो गए।