मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और दूसरी पत्नी की क्रूरता से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक अब्दुल राउफ, 50 ने अपनी सोती हुई बेटी और दूसरी पत्नी की हथौड़े से सर कुचलकर हत्या कर दी।
मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम नागपुर रवाना हुई जहां आरोपी की पहली पत्नी रहती है। आरोपी की दूसरी पत्नी शकीना, 40 और बेटी शबनम,17 उसके साथ बैतूल में रह रहे थे। मामले की अभी जांच चल रही है और यह पता नहीं चल पाया है कि किस बात के चलते पति ने ये खौफनाक कदम उठाया।