भोपाल। अपने घरेलू नौकर के यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी की न्यायिक हिरासत अवधि आज 19 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एस के पांडे ने राघवजी की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाने के निर्देश दिए।
हालांकि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से राघवजी अदालत में पेश नहीं हो सके। उनकी न्यायिक अवधि आज समाप्त हो गई थी। राघवजी के खिलाफ यहां की हबीबगंज पुलिस ने घरेलू नौकर की शिकायत पर मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में हैं।