एमपी कांग्रेस पर कमलनाथ की पार्टनरशिपिंग में दिग्विजय का कब्जा बरकरार

भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कार्यसमिति के उपाध्यक्षों और महासचिवों के बीच कामकाज का बंटवारा कर दिया है। गौरतलब है कि जिले में कांग्रेस कार्यालय और विभाग पर मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थकों पर दबदबा बना हुआ है। इसके साथ ही विधानसभा में मंत्री कमलनाथ ने भी अपनी बात जमकर चलाई।

मध्यप्रदेश के चारों बड़े जिले भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर का प्रभार कमलनाथ के पदाधिकारियों को सौंपा गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास महू और इंदौर के ग्रामीण जिले हैं। चुनावी वर्ष में यह प्रभार टिकट वितरण के हिसाब से महत्वपूर्ण माना जाता है।

नीखरा के पांच पदाधिकारी संभालेंगे पीसीसी: मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा को संगठन और प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है। इन दिनों नीखरा मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ हैं। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी समर्थक उपाध्यक्ष राजीव सिंह, भूरिया की किचन कैबिनेट के सदस्य महासचिव शांतिलाल पडियार, दिग्विजय के साथ महासचिव गोविंद गोयल और भूरिया खेमे में गिनी जाने वाली महासचिव तनिमा दत्ता को भी कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

दिग्विजय सिंह के अनुज प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह को प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागों का प्रभारी बनाया है। दिग्विजय खेमे के महासचिव बटन लाल साहू को उनका सहयोगी बनाया गया है। परिवर्तन यात्रा में कदमताल करने वाले महासचिव संजय पाठक को भूरिया ने उनको अपने साथ मिला लिया है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!