भोपाल। तिरंगा छपे बैग को तकिया बनाकर सोने पर जीआरपी ने बुधवार रात्रि उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मेवाड़ एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था।
जीआरपी के एसएचओ गोपालदास ने बताया कि देवास,मध्यप्रदेश निवासी धीरेंद्र कुमार ठाकुर मेवाड़ एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था।
उसके पास एक बैग था जिसके चारों और तिरंगे बने हुए थे। इसी बैग को वह तकिया बनाकर कोच में सो रहा था। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और धीरेंद्र कुमार ठाकुर को तिरंगे का अपमान करने पर राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया। बाद में बैग की तलाशी ली गई, जिसमें कपड़े रखे हुए थे।
- क्या आप उदयपुर जीआरपी की इस कार्रवाई से सहमत हैं, कृपया अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें।