चुरहट। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह को ‘घमंडी’ बताते हुए कहा कि वह ऐसे राजनेता हैं, जिनकी अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास में कोई रूचि नहीं है।
अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत विपक्ष के नेता अजय के निर्वाचन क्षेत्र चुरहट में कल यहां मोहिनी स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि मेरे कार्यकाल में अजय एक बार भी अपने निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी विकास कार्य के लिए नहीं आए’’।