ग्वालियर में बनेगा एक नया इंटरनेशनल स्टेडियम

इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) रविवार को यहां होलकर स्टेडियम में बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। बैठक में ग्वालियर में बनने वाले नए स्टेडियम को मंजूरी मिल गई। साथ ही इंदौर में भी नए स्टेडियम के लिए जमीन खरीदने पर सहमति बन गई। इसके अलावा वर्ष 2013-14 के बजट को भी मंजूरी मिली।

स्टेडियम के लिए 110 करोड़ का बजट

बैठक के बाद एमपीसीए अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया ग्वालियर में एक और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनेगा। इसकी लागत लगभग 110 करोड़ होगी। इसके लिए बजट को मंजूरी दे दी गई है। इसमें कुछ राशि बीसीसीआई से तथा कुछ राशि स्पांसर से मिलेगी। स्टेडियम के लिए अभी तीन कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। ये कंपनियां मुंबई, इंदौर और अहमदाबाद की हैं। डिजाइन कमेटी के फैसले के बाद इनमें से किसी एक का चयन करके उसे स्टेडियम निर्माण का कार्य सौंपा जाएगा। ग्वालियर में कैप्टन रूप सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। ग्वालियर में यह दूसरा स्टेडियम होगा।

इंदौर में जमीन के लिए 45 करोड़

इंदौर में भी नए स्टेडियम के लिए आईडीए और सरकार के ढुलमुल रवैये को देखते हुए एमपीसीए ने स्वयं जमीन देखने और खरीदने का फैसला किया है। सिंधिया ने कहा हम इस साल इंदौर में भी स्टेडियम के लिए जमीन खरीदेंगे। हमने आईडीए से जमीन देने का अनुरोध किया था लेकिन हमें जो जवाब आया वह आश्चर्यजनक है। हम अपने अपने स्तर भी जमीन देखेंगे। इंदौर में स्टेडियम की जमीन के लिए 45 करोड़ का बजट रखा गया है।

एमपीसीए ने आईडीए को सुपर कॉरिडोर पर जमीन आवंटन के लिए आवेदन दिया था लेकिन लगभग 4 महीने पहले आईडीए ने 24 एकड़ जमीन के लिए लगभग 117 करोड़ रुपए की भारीभरकम राशि का प्रस्ताव भेजा था। इसपर एमपीसीए ने खेल संस्था के लिए रियायती दर पर जमीन देने का अनुरोध किया था। लेकिन आईडीए और सरकार ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया है।

पालीवाल को जवाब दे दिया

एमपीसीए के वरिष्ठ सदस्य लीलाधर पालीवाल ने स्टेडियम और एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक निर्माण में घोटाले की शिकायत की है। इस पर सिंधिया ने कहा पालीवाल के प्रश्नों का जवाब दे दिया गया है। उनके साथ चर्चा भी होगी और हम निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। यहां सभी को अपनी बात रखने का हक है।

जगदाले हमारे नवरत्न

पिछले कुछ समय से बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले को एमपीसीए का चीफ कोच बनाए जाने की चर्चा है। इस पर सिंधिया ने कुछ स्पष्ट संकेत नहीं दिए लेकिन उन्होंने कहा एमपीसीए को जगदाले जी पिछले 40 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं और भविष्य में भी जहां उनकी जरूरत होगी हम उनसे सेवाएं लेते रहेंगे। वे हमारे नवरत्न हैं।

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का दौरा हर साल

सिंधिया ने बताया बैठक में रणजी टीम सहित सभी टीमों के प्रदर्शन और प्रदेश में विभिन्न डिविजन में ग्राउंड निर्माण के प्रोग्रेस पर भी चर्चा की गई। जबलपुर में 2 ग्राउंड के साथ रीवा, सागर और होशंगाबाद में भी एमपीसीए के सहयोग से मैदान तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया मध्यप्रदेश की अंडर-19 और अंडर-16 टीम ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का दौरा किया। अब यह दौरा हर साल होगा। नेशनल लेवल पर पहली बार किसी स्टेट टीम को किसी देश के नेशलन कैलेंडर और रोस्टर में जगह मिली है। यह एमपीसीए के लिए गर्व की बात है। बैठक के पहले एमपीसीए के कार्यालय माधवराव सिंधिया एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में तीसरे फ्लोर पर बने एडब्ल्यू कनमड़ीकर कॉन्फ्रेंस हॉल का भी उद्घाटन किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!