भोपाल। कई दिनों से आसाराम पर चल रही गिरफ्तारी की तलवार अभी भी लटक रही है मगर इस सब के बीच खबर आ रही है कि आसाराम के खासमखास चेले शिव ने पुलिस को सरेंडर कर दिया है पुलिस आज शिव से पूछताछ कर कई राज उगला सकती है।
हालांकि अभी भी जोधपुर आश्रम के बाहर सुबह की तरह आश्रम के समर्थको का हो हल्ला जारी है उधर डीसीपी ने कहा कि आज उन्हें आसाराम की फैक्स मिली है
जिसमें आसाराम ने अपनी तबियत न ठीक होने का हवाला दिया है हालांकि डीसीपी अजय लांबा ने मीडिया को यह भी बताया कि आज रात आसाराम से पूछताछ हो सकती है और अगर वो सबूत नहीं दे पाए तो गिरफ्तारी संभव है गोरतलब है आसाराम के समर्थको ने मीडिया कर्मियों के साथ हाथापाई की थी जिसके बाद अभी तक आसाराम के 13 समर्थक गिरफ्तार हो चुके है।