म.प्र. संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1,2,3 पास के घायल परेशान अभ्यार्थी

मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1,2 व 3 की भर्ती की प्रथम काउंसलिंग की प्रक्रिया लगभग 5 जुलाई तक पूर्ण हो चुकी थी फिर विभाग ने प्रथम काउंसलिंग में रह गये अभ्यार्थीयों को दौबारा मौका देने की प्रक्रिया 6 अगस्त तक करके पात्रता परीक्षा 1,2,व 3 पास बेरोजगार अभ्यार्थीयों का समय और अधिक बर्बाद कर दिया यदि दौबारा मौका देना ही था तो उनको द्वितीय काउंसलिंग मे शामिल करके भी दिया जा सकता था। बेरोजगार अभ्यार्थीयों ने सोचा कि हो सकता है 15 अगस्त के पहले वर्ग 1,2,व 3 के आदेश पोर्टल पर डाल दिये जायेगें।

लेकिन विभाग ने फिर एक और नया धोका एक नई चाल खेली और उन महिला अभ्यार्थीयों को जो शिक्षिका बन चुकी है और विद्यालय में नियुक्तियाॅ भी पा चुकी है उनके स्थानान्तरण की प्रक्रिया के लिए पोर्टल पर आदेश डाल दिया कि वो 7 अगस्त से 10 अगस्त तक स्कूल चोईस फिलिंग कर सकती है और 23 अगस्त को उनका परिणाम घोषित कर दिया जायेगा लेकिन एक बार भी यह नहीं सोंचा कि जो पात्रता परीक्षा पास बेरोजगार अभ्यार्थी वर्ग 1,2 व 3 के लम्बे इन्तजार में रोजगार की आश लगाये टकटकी निगाहों से ताक रहे है उनकी द्वितीय काउंसलिंग का आदेश 15 अगस्त के पहले पोर्टल पर डाल दिया जाये। 

आज दिनांक 7 अगस्त 2013 को विभाग से दूरभाष पर बात करने अधिकारियों ने बताया गया कि 25 अगस्त 2013 के आस-पास तक द्वितीय काउंसलिग के आदेश पोर्टल पर डाल दिये जायेगें जबकि विभाग जानता है कि पूरी प्रक्रिया में लगभग 1 माह का समय लगता है और 15 सितम्बर से आचार संहिता लागू हो जायेगी और इन्तजार में आश लगायें बैठे हजारो बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में डूब जायेगा और जिनकी उम्र अधिक है वो हमेशा के लिए अपनी डिग्रीयों की उपलब्धियों को खो बेठेगें।

 9 जुलाई 2013 को भोपाल जाने वाले अधिकांश अभ्यार्थीयों को विभाग द्वारा 4 पेजों के नियमावली दे दी गई जिसमें मध्य प्रदेश के ST/SC/OBC/ ब्ध्विकलांग अभ्यार्थीयो को 5 प्रतिशत की छूट तथा General वाले अभ्यार्थीयों के डी.एड. के साथ स्नातक होने पर प्रतिशत बाध्यता नही होगी जिसे पाकर अभ्यार्थी सन्तुष्ट हो गये कि जो कि पोर्टल पर आदेश के बिना एक लोलीपोप साबित हो रहा है।                                                     

अधिकांश अभ्यार्थी इस धोके में है कि आचार संहिता का प्रभाव पुरानी भर्ती पर नही होता लेकिन वो इस बात को भुल रहे है कि आचार संहिता के बाद चुनाव तक कुछ नहीं होगा और दिसम्बर 2013 तक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होगी और फिर जनवरी में मंत्रीमण्डल बनेगा और ये जीते हुऐ नेता अपने भविष्य की जीत का जश्न मनाऐगें लेकिन 21 जनवरी 2014 को हम सभी संविदा शाला शिक्षक वर्ग 1,2 व 3 की पात्रता की अवधि 3 वर्ष होने पर राज्य सरकार द्वारा समाप्त की दी जायेगी। इसलिए हम सभी को मिलकर भोपाल लोक शिक्षण संचालनालय चलकर 15 अगस्त के पहले द्वितीय काउंसलिंग के आदेश पोर्टल पर डलवानें होगें नही तो हमारा भविष्य हमेशा के लिए अंधकार में डूब जायेगा।          

घायल अभ्यार्थी:-सुरेशचन्द डांगी, दिपेन्द्र सेन, दिनेश नागर, ओम प्रकाश, पृथ्वीराज धाकड, राजेन्द्र, बालाराम भील, गोपाल यदुवंशी, अंसारी, रामेश्वर गुर्जर, अभिषेक पाण्डे, सत्येन्द्र सिंह भगवन्त अहीर, रेणु, सुनीता, रीतू शर्मा आदि।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!