भोपाल। ग्रामीण पंचायत विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में कार्यरत संविदा तकनीकी सहायकों की सेवा समाप्ति किये जाने के विरोध में संविदा तकनीकी सहायकों ने संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के विध्यांचल भवन स्थित मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सेवा समाप्ति का विरोध कर तकनीकी सहायकों की सेवा बहाली की मांग करते हुये प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मुख्य अभियंता एमके गुप्ता ने केवल तकनीकी सहायकों की ही संविदा समाप्त करने के आदेश इस आधार पर जारी कर दिये गये कि मनरेगा से बजट प्राप्त नहीं हो रहा है जबकि हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में केवल तकनीकी सहायकों की ही सेवा समाप्ति के आदेश जारी किये गये हैं शेष कर्मचारी जैसे कम्प्यूटर आपरेटर, लेब टैक्निशियन, लेब सहायक, मानचित्रकार, लेखापाल यथावत काम कर रहे हैं।
यदि योजना में बजट नहीं है तो योजना ही बंद होनी चाहिए लेकिन मुख्य अभियंता एमके गुप्ता ने केवल तकनीकी सहायकों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किये हैं जिससे तकनीकी सहायकों का भविष्य अंधकार में हो गया है। इसी का विरोध करते हुये संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में तकनीकी सहायकों ने विध्यांचल भवन पर विरोध प्रदर्शन करते हुये तकनीकी सहायकों की बहाली की मांग की।
प्रदर्शन के बाद महासंघ ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर तकनीकी सहायकों की सेवा बहाली की मांग की। इस पर प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने तकनीकी सहायकों की बहाली का आश्वासन दिया। यदि एक सप्ताह में तकनीकी सहायकों की बहाली नहीं की गई तो 16 अगस्त से तकनीकी सहायक भोपाल में बड़े तालाब में जल सत्याग्रह करेगें।
प्रदर्शन के बाद महासंघ ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर तकनीकी सहायकों की सेवा बहाली की मांग की। इस पर प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने तकनीकी सहायकों की बहाली का आश्वासन दिया। यदि एक सप्ताह में तकनीकी सहायकों की बहाली नहीं की गई तो 16 अगस्त से तकनीकी सहायक भोपाल में बड़े तालाब में जल सत्याग्रह करेगें।
रमेश राठौर
प्रदेश अध्यक्ष
9425004231