भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। वोटों की खातिर यहां बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह कराया जा रहा था वहां 1000 हजार जोड़े पहले से शादीशुदा निकले।
इस योजना के तहत शादी करने वाले जोड़ों को लगभग 1.5 लाख रुपए नकदी और कुछ तोहफे दिए जाते हैं। फर्जी तरीके से शादी करने की इस घटना की पुष्टि अलीराजपुर के जिला कलेक्टर एन,पी बहेरिया ने भी की है। जिन्हें जांच पड़ताल में इस घोटाले की बात पता चली।
इस बड़े झोलझाल ने शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना पर सवालिया निशान लगा दिया है। जांच पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि इनमें से कुछ जोड़े इन सामूहिक विवाहों में कई बार शादी कर चुके हैं।
धार जिले में हुए सामुहिक विवाहों में यह बात भी सामने आई थी कि कुछ परिवारों को लालच देकर लड़कियों की जबरदस्ती शादी कराई जा रही है।
बैतूल में हुए सामुहिक विवाह में पता चला था कि यहां शादी कर रही कई लड़कियां पहले से गर्भवती हैं। पूरे प्रदेश में लगातार हो रहीं इस तरह की घटनाओं से मुख्यमंत्री की इस योजना की साख पर बट्टा लगा दिया है।