PMT के एग्जाम एडमिशन कार्ड पर होगी बारकोडिंग

भोपाल। राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए सात जुलाई को हो रहे प्री मेडिकल टेस्ट में विद्यार्थियों के प्रवेश पत्रों पर बार कोड (विशेष पहचान नंबर) रहेगा। इसकी जांच परीक्षा हॉल में पर्यवेक्षक बार कोडिंग मशीन से करेंगे।

प्रवेश पत्र से छेड़छाड़ होने पर बार कोडिंग मशीन में बीप बजेगी। बीप बजते ही परीक्षा पर्यवेक्षक संबंधित विद्यार्थी को पुलिस के हवाले कर देगा। मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने यह व्यवस्था पीएमटी में शामिल होने वाले संदिग्ध विद्यार्थियों को पकडऩे के लिए दी है। व्यापमं परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंकज त्रिवेदी ने बताया कि पीएमटी के प्रवेश पत्र मंडल की वेबसाइट पर बुधवार को अपलोड कर दिए जाएंगे। सभी बार कोडेड हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर बार कोड रीडर भेजे जा रहे हैं। डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि सात जुलाई को हो रहे प्री मेडिकल टेस्ट के लिए राज्य के 14 जिलों में 91 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर 40 हजार परीक्षार्थी पीएमटी देंगे। भोपाल में साढ़े छह हजार परीक्षार्थियों के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

परीक्षा हॉल में लिए जाएंगे फिंगर प्रिंट व डिजिटल फोटो

पीएमटी में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों के फिंगर प्रिंट और डिजिटल फोटो परीक्षा हॉल में लिए जाएंगे। इसके लिए व्यापमं के अधिकारी केंद्र पर बायोमेट्रिक थंब इंप्रेशन मशीन और डिजिटल फोटो कैमरा भेजेंगे। व्यापमं प्रवक्ता सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि मशीन में विद्यार्थी के फिंगर प्रिंट, पीएमटी फॉर्म के फिंगर प्रिंट लगे निशानों से नहीं मिलने पर एक बीप बजेगी। इसके बाद संबंधित विद्यार्थी के अंगूठे को साफ करवाकर दो मर्तबा इंप्रेशन लिया जाएगा। इसके बाद भी यदि फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं होता है तो मामला पुलिस को सौंपा जाएगा।

पहचान पत्र दिखाने के बाद मिलेगा प्रवेश

परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों को पहचान पत्र दिखाना होगा। व्यापमं ने पहचान पत्रों की सूची में वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइंसेंस, आधार कार्ड, हाईस्कूल की मार्कशीट को शामिल किया है। इनमें से एक दस्तावेज विद्यार्थी को प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र के अधिकारी को दिखाना पड़ेगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!