भोपाल/रायसेन। मध्यप्रदेश में रायसेन जिला मुख्यालय पर सरकारी अस्पताल की दवाइयां एक गारमेंट की दुकान से छापामार कार्रवाई के दौरान जब्त की गई है।
जिला कलेक्टर जे.के.जैन को मिली सूचना के आधार पर प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई करके एक गारमेंट की दुकान से महंगी दवाइयों के पांच कार्टून जब्त किए। यह दवाइयां ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर वितरित की जानी थी।
एसडीएम रायसेन यू एस मराबी ने बताया कि इस मामले में संबन्धित कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी किए जा रहे हैं और मामले की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को लिखा जा रहा है।