भोपाल। हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में सीआरपीएफ के दो जवानों द्वारा युवतियों के साथ छेड़छाड़ के चलते काफी देर तक ट्रेन में हगांमा होता रहा। इस दौरान यात्रियों ने ट्रेन को भोपाल के पहले ही आउटर पर चेन खींचकर रोक लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो जवानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जीआरपी के मुताबिक विदिशा निवासी दो युवतियां भोपाल में नौकरी करती हैं। दोनों ही विदिशा से भोपाल अपडाउन करती हैं। वे शनिवार को हजरत निजामुद्दीन से चलकर हैदराबाद जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस के कोच नबंर एस 10 में सवार हुई थीं। उसमें सीआरपीएफ की दसवीं बटालियन की टुकड़ी भी सवार थी। यह टुकड़ी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जा रही थी।
ट्रेन जब दीवनगंज के समीप थी, तभी दो युवतियों की नजर एक जवान पर पड़ी जो मोबाइल से उनका विडीओ फिल्म बना रहा था। इस दौरान दोनो युवतियों ने विरोध किया तो उसने छेड़छाड़ शुरु कर दी। युवतियों के हगांमा करने पर आसपास के डिब्बों में सवार अन्य डेली अपडाउनर भी आ गए और उन्होंने भी हगांमा शुरु कर दिया। इस बीच एक युवती ने जवान के हाथ से मोबाइल छीन लिया तो जवान के एक साथी ने आकर युवती के हाथ से उक्त मोबाइल छीन कर उसकी फिल्म मिटा दी।
हगांमा के बाद ट्रेन जैसे ही निशातपुरा आउटर पर पहुंची तो अन्य यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींचकर उसे खड़ा कर दिया। करीब 25 मिनिट बाद भी ट्रेन स्टेशन पर नहीं आयी तो जीआरपी और आरपीएफ को भेजा गया तब घटना का पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद करीब 25 मिनिट देरी से ट्रेन भोपाल आयी। यहां जीआरपी ने युवतियों की शिकायत पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर दो जवान धर्मेंद्र कुमार और दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।