सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन और किए जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में रविवार को नसल्लागंज बस स्टैंड पर आयोजित आमसभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आएंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश, पूर्व मूख्यमंत्री व राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ, केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी, सांसद सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधो सहित अनेक कांग्रेस नेता दोपहर 12 बजे नसल्लागंज बस स्टैंड आमसभा को संबोधित करेंगे। ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता एक साथ मुख्यमंत्री के विधानसभा में पहुंच रहे हैं।