भोपाल। मप्र शासकीय लिपिकवर्गीय कर्मचारी संघ के आह्वाहन में प्रदेश के लिपिक अपनी एक सूत्रीय वेतन विसंगति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल लगातार जारी है। 12 जुलाई 2013 को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव से चर्चा हुई जो विफल रही।
संघ के प्रांताध्यक्ष ने कहा कि लिपिक संघ को सात बार आश्वासन दिया गया लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही की गई। समस्याऐं यथावत् हैं जिनके चलते हमें अनिश्चितकालीन हडताल पर आना पडा। प्रमुख सचिव से वेतन विसंगति/कम्प्यूटर भत्ता एवं समयमान वेतनमान पर चर्चा हुई लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलने के कारण हडताल अनवरत जारी रखने का निर्णय लिया गया।
म0प्र0 लिपिक कर्मचारी संघ को तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का पूर्ण समर्थन मिल रहा है और तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ लिपिकों की मांग के समर्थन में दिनांक 15 जुलाई 2013 से भी हडताल में सम्मलित होकर म0प्र0 के समस्त लगभग 55 हजार लिपिकों के हडताल में होने की घोषणा की है।
शहडोल जिले के लिपिको द्वारा संभागीय अध्यक्ष सबीउल्ला खान सम्भागीय सचिव छोटेलाल सिंह सह सचिव वीरेन्द्रधर द्विवेदी जिला अध्यक्ष शंकर जगवानी जिला सचिव राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में कल दिनांक 13 जुलाई कों 10 वें दिन शहर में विभिन्न चैराहों पर वाहन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकडों लिपिक साथी सम्मलित हुए।
सभास्थल में म0प्र0 भाजपा कार्य समिति के सदस्य अनुपम अनुराग अवस्थी उपस्थित होकर लिपिकों की मांग का समर्थन किए और उन्होने कहा कि प्रदेश के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्रीजी आपकी मांगों पर विचार कर रहे है।