ग्वालियर। चिटफंड कंपनी बीपीएन के चेयरमैन और 19 संचालक धोखेबाजी के एक और मामले में फंस गए हैं। यह सभी बामौर में हाईवे के पास निवेशकों को प्लाट देने के नाम पर लाखों रूपए ऎंठ कर फरार हैं। थाटीपुर थाने में सभी के विरूद्घ ठगी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीएनपी चिटफंड कंपनी के चेयरमैन राघवेन्द्र सिंह नरवरिया पुत्र गौरीचरण नरवरिया निवासी आर्य नगर भिंड ने लोगों को सपना दिखाया था कि कंपनी के पास बामौर हाईवे पर काफी जमीन है। निवेशकों को कंपनी सिर्फ पचास हजार रूपए में भूखण्ड मुहैया कराएगी। सस्ती जमीन के लालच में सैकड़ों लोगों ने चिटफंड कंपनी के छलावे में आकर पैसा जमा कराया। दो साल पहले चिटफंड कंपनी का चेयरमैन और संचालक प्रमिला प्लाजा थाटीपुर स्थित कंपनी के दफ्तर पर ताला लगाकर चंपत हो गया।
कंपनी के झांसे में फंसे रविन्द्र तोमर निवासी मुरैना ने थाटीपुर थाना पुलिस से शिकायत की तो चिटफंड कंपनी के चेयरमैन राघवेन्द्र नरवरिया, संचालक महेश पालीवाल निवासी देवास, गणेश शर्मा निवासी जुगयाता, किशोरी शर्मा देवास, उमेश नरवरिया न्यू रेशम विहार कॉलोनी ग्वा , जुबेर सिंह बाह रोड़ आगरा, राघवेन्द्र सिंह सेवानगर ग्वालियर, पदम नरवरिया सैनिक कॉलोनी, संजीव सिंह इटावा, मुकेश शर्मा देवास, मुनेन्द्र निवासी इटावा, सुरेखा शर्मा एबीरोड देवास, संतोष्ा निवासी कालगीबाग, देवेन्द्र कुमार शर्मा देवास, गेंदा निवासी मयूर नगर ग्वालियर, दयानंद निवासी आगरा, अनिल कुमार मुरादाबाद, नीलेश नरवरिया गोला का मंदिर, नीरज सिंह निवासी अंगदपुरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।