बड़ामलहरा/छतरपुर। बमनौरा-रामटौरिया क्षेत्र में एक शिक्षक द्वारा 8 किसानों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। शिक्षक ने एक चिटफंड कंपनी में इन्वेस्टमेंट और रुपए दोगुने करने के नाम पर किसानों से 5.50 लाख रुपए ठग लिए। इसकी शिकायत रामटौरिया पुलिस चौकी में की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
रामटौरिया के किसान बलवान सिंह ने बताया कि सागर के करोंदा के रहने वाले शिक्षक मलखान सिंह उनके यहां शासकीय स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं। किसान का आरोप है कि वर्ष 2012 में सितंबर से नवंबर के बीच शिक्षक मलखान ने एक कंपनी के शेयर खरीदने और रुपए दो गुने करा देने का वादा किया।
इस तरह से शंकर राजपूत बम्हौरी खुर्द से 22 हजार रुपए, परमलाल राजपूत बम्हौरी खुर्द 22 हजार रुपए, गोकुल अहिरवार हैदराबाद 55 हजार रुपए, सतीष सोनी रामटौरिया 29 हजार, जाहर सिंह रामटौरिया एक लाख 65 हजार, बलवान सिंह रामटौरिया 5 हजार रुपए, दीना अहिरवार रामटौरिया 4500 रुपए और रामलखन अहिरवार नरवां 5 हजार रुपए सहित 5.50 लाख रुपए शिक्षक ने जमा करा लिए थे। इसके बाद से न तो राशि दोगुनी कराई गई और न ही शिक्षक द्वारा मूल राशि ही वापस की जा रही है।
बलवान सिंह का आरोप है कि गोकुल अहिरवार ने शिक्षक से 55 हजार रुपए वापस मांगे तो शिक्षक द्वारा किसान गोकुल को धमकियां दी गईं। इसके बाद से गोकुल अपनी खेती छोड़कर दिल्ली भाग गया। इस मामले में शिक्षक मलखान सिंह का कहना है कि जो लोग उन पर रुपए लेने का आरोप लगा रहे हैं, उनके पास कोई सबूत नहीं हैं। वे केवल पुरानी बुराई के चलते ही उन पर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।