मध्य प्रदेश सरकार ने तीन प्राचीन स्मारकों को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित करने की अधिसूचना जारी की है।
संरक्षित स्मारकों के चारों और 200 मीटर की परिधि में स्थित भूमि तथा भवनों पर किसी भी प्रकार का उत्खनन अथवा निर्माण आयुक्त पुरातत्व एवं अभिलेखागार की अनुमति के बगैर नहीं किया जा सकेगा.
डिंडोरी जिले के रामगढ़ स्थित रानी अवंती बाई के प्राचीन किले की ध्वस्त स्थली, मुरैना जिले के करसा स्थित शैलाश्रय, लिखी छाज और टीकमगढ़ जिले में बलदेवगढ़ स्थित किले को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है.