भोपाल। अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की बस पर गुरुवार को श्रीनगर के पास अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किया गया जिसमें बस के शीशे टूट गए,सभी यात्री सुरक्षित हें उन्हें सेना की मौजूदगी में आगे की यात्रा के लिए कुशलता पूर्वक रवाना कर दिया गया है ।
जानकारी देते हुए हरिओम शिवशक्ति सेवा मंडल के अध्यक्ष शरद जैन भोले ने बताया कि इससे पहले भी अमरनाथ यात्रियों पर श्रीनगर के पास हमला होता रहा है लेकिन सरकार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं बरत रही है,उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा में खामी का ही नतीजा है,ऐसे में यदि असामाजिक तत्व पथराव की जगह बम फैंक देते तो जानमाल का भारी नुकसान हो जाता । उन्होंने कहा कि श्रीनगर प्रशासन को समय रहते सुरक्षा चौकस करनी चाहिए ताकि इस तरह के हादसे न हों । राजधानी से गए अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए पथराव के बारे में जिला प्रशासन से जानकारी लेने पर एडीएम बीएस जामौद ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं है ।
50 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ रवाना
उधर गुरुवार को राजधानी से करीब 50 लोगों को जत्था बाबा वर्फानी के दर्शन के लिए भोपाल से रवाना हुआ अमरनाथ यात्रियों के जत्थे में शामिल श्याम कुमार शर्मा, वृह्मपाल गहलोत, हमीर सिंह, राजू गुर्जर और युवराज आदि सहित सभी यात्रियों का कहना था कि अमरनाथ यात्रियों की बस पर गुरुवार को हुए पथराव,आतंकी हमला या फिर कोई अन्य आपदा बाबा के दर्शन की आस के निश्चय को डिगा नहीं सकती। इससे हमारे मन में भोलेनाथ के दर्शन की इच्छा और भक्ति भावना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा हमारी आंखों में भय नहीं बल्कि भोलेनाथ के दर्शन की आशा भरी हुई है ।
बाबा वर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालु भक्तजनों का उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा था। जत्थे में शामिल महिला पुरुष शिवभक्तों की आंखों में डर-भय नाम के लिए दिखाई नहीं दे रहा था। शरद जैन,भोले,अध्यक्ष हरिओम शिवशक्ति अमरनाथ सेवा मंडल की ओर से सभी यात्रियों का हार फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। शरद जैन ने बताया कि मंडल की ओर से अमरनाथ बालटाल कश्मीर में विशाल भंडारा एवं मेडिकल चैकअप कैंप का फ्री में शिविर लगाया गया है । ज्ञात हो कि इससे पहले राजधानी और आसपास से करीब एक हजार लोग अमरनाथ यात्रा पर जा चुके हैं।