भोपाल। सोमवार के दिन मध्यप्रदेश के लगभग 300 मोबाईल स्त्रोत सलाहकार एवं वालेंटियर्स जो सर्व षिक्षा अभियान अंतर्गत शालाओं में अध्ययनरत् एवं शाला से बाहर के 06 से 14 वर्ष तक के निःषक्त बच्चों को षिक्षा एवं मार्गदर्षन देने का कार्य करते है अपने नियमितीकरण की मांग एवं इन्हें संविदा शाला षिक्षक वर्ग-2 के समान दर्जा देने की मांग को लेकर राजधानी में एकत्रित हुए।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की थी कि प्रदेष के लगभग दो लाख संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जायेगा और इस नियमितिकरण की प्रक्रिया में उन्ही पदों को नियमित किया जायेगा जिन पदों पर नियुक्ति किसी विषेष कार्ययोजना या मिषन के तहत होगी। म.प्र. में मोबाईल स्त्रोत सलाहकारों की नियुक्ति सर्व षिक्षा अभियान जो एक मिषन है के अंतर्गत 2005 में मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार की अनुषंसा पर राज्य षिक्षा केन्द्र द्वारा संविदा पद पर की गई थी तब से लेकर आज तक इन पदों पर मोबाईल स्त्रोत सलाहकारों द्वारा नियमित कार्य किया जा रहा है।
म.प्र. के समस्त मोबाईल स्त्रोत सलाहकार एवं वालेंटियर्स का निवेदन है कि इस नियमितिकरण की प्रक्रिया में हमें भी शामिल किया जावे। इसी विषयानुक्रम में इन्होंनें सोमवार को मुख्यमंत्री निवास, मुख्य सचिव श्री आर. परषुराम जी, आयुक्त राज्य षिक्षा केन्द्र, पंचायत एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री गोपाल भार्गव जी, राज्यपाल महोदय म.प्र. शासन, श्री संजय सिंह जी सचिव स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. सभी को ज्ञापन सौपकर अपनी मांगों से अवगत कराया।