बड़वानी‘प्रवीण सोनी’। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के मप्र को आर्डिनेटर मौलाना मौहम्मद उमर कासमी को उस समस लालबती हटाना पडी सेंधवा मे मेकनिक नगर से नगर की और जा रहै थे। उन्होने बिना कोई विरोध के लालबती हटा दी।
थाना प्रभारी आर के राय ने बताया उन्से लाल बती लगाने संबंधी विधिक आदेश मांगा गया तो उपल्बध नही करा पाए। एसपी रमेश बुर्रा ने भी बताया कि आयेाग मप्र समन्वयक मौलना मोहम्द उमर कासमी को वाहन पर लाल बती लगाने की प्राथमिकता नही होने के कारण बती उतरवाने के निर्देश दिए गए थे।
