कुकर्मी वित्तमंत्री राघवजी गिरफ्तार, दो दिन से भांजी के फ्लेट में बाहर से ताला लगाकर छिपे थे

भोपाल। नौकर के यौन शोषण में फंसे मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। राघवजी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। राघवजी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे। राघवजी ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी भी दी थी, लेकिन सुनवाई से पहले ही गिरफ्तार हो गए।

मध्यप्रदेश के आईजी ने राघवजी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें कोहेफिजा क्षेत्र स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया। वह इस फ्लैट मे थे और उसमें बाहर से ताला लगा हुआ था। हबीबगंज पुलिस के एक दल ने उन्हें गिरफ्तार किया। बताया जा रहा था कि ये फ्लैट उनकी भांजी का है।

क्या था मामला?
विदिशा जिले के एक युवक ने भोपाल के हबीबगंज थाने में एक चौंकाने वाली शिकायत दर्ज कराई थी। उसने शपथपत्र देकर कहा था कि वो राघवजी के यहां 2010 से रहता है। नौकरी दिलाने के नाम पर राघवजी पहले तो मालिश कराते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। कुछ दिनों बाद उन्होंने यौन शोषण करना शुरू कर दिया। ये सिलसिला मई 2013 तक चलता रहा। मंत्री के बंगले में रहने वाले दो और लोगों को जब इसका पता चला तो उन्होंने भी युवक का यौन शोषण किया।

अपने आरोप के सबूत में युवक ने सीडी भी पेश की, जो उसके एक दोस्त ने शूट की थी। उस वक्त पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान औऱ पार्टी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आनन-फानन में राघव जी का वित्तमंत्री पद से इस्तीफा ले लिया।

राघवजी 1958 से भारतीय जनसंघ से जुड़े हैं। दो बार लोकसभा और दो बार राज्य सभा में सांसद रह चुके हैं। विधानसभा में हैट्रिक बना चुके हैं। बीजेपी के इतने कद्दावर मंत्री के ऊपर एक लड़के की तरफ से लगाए गए आरोप आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए मसालेदार मुद्दा तो बनेंगे ही जिनका जवाब देना शिवराज सरकार के लिए मुश्किल होगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!