राजगढ़ (प्रेम वर्मा)। जिला मुख्यालय में स्थित जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आठ जुलाई से चल रही डीएड परिक्षl कल समाप्त हो गई इन परिक्षाओ के दोरान नकल करते पकडे गए आठ शिक्षको पर मामला दर्ज किए गए है।
8 से 18 जुलाई तक आयोजित डीएड प्रथम और दिव्तीय वर्ष की परीक्षा में जिले के करीब 250 से अधिक अभ्यर्थियो ने भाग लिया था माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इन परिक्षlओ के लिए शासकीय उत्कृषठ विद्यालय को परिक्षा केंद्र बनाया गया था.
इसमें 250 से अधिक शिक्षको ने शेक्षणिक डिप्लोमा पाने पहले और अंतिम वर्ष के पाट्यक्रम की परिक्षl दी थी इन परिक्षाओ के दौरान पिछले दस दिनों में हुई तलाशी में आठ शिक्षक अभ्यर्थी नक़ल करते हुए पकडे गए थे इनके खिलाफ नक़ल का प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसमें 250 से अधिक शिक्षको ने शेक्षणिक डिप्लोमा पाने पहले और अंतिम वर्ष के पाट्यक्रम की परिक्षl दी थी इन परिक्षाओ के दौरान पिछले दस दिनों में हुई तलाशी में आठ शिक्षक अभ्यर्थी नक़ल करते हुए पकडे गए थे इनके खिलाफ नक़ल का प्रकरण दर्ज किया गया है।