सीहोर। गुरुवार की स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के ताले चोरों द्वारा तोड़ दिए गए है चोरों ने एटीएम को भी अपना निशाना बनाया गया है। चोर क्या ले गए है इसका पड़ताल के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह स्थानीय बस स्टैंड के समीप पंजाब नेशनल बैंक की नवनिर्मित शाखा में ताले टूटने और एटीएम को निशाना बनाए जाने की जानकारी उस समय मिली जब बैंक स्टाफ पहुंचा बैंक शाखा के ताले टूटे मिले चोरों ने भीतर भी प्रवेश किया है बैंक शाखा सुबह परिसर में ही एटीएम है जिसमें भी टूट फूट हुई है। बताया जाता है कि बैंक के आसपास रहने वाले दुकानदारों को भी इस बात की जानकारी तब ही मिली जब बैंक स्टाफ वहां पहुंचा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल सक्रिय होकर जांच पड़ताल में जुट गया है बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए है। चोर क्या ले गए है अभी इन पंक्तियों के लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस ने जरुर वायरलेस के माध्यम से पूरे जिले की पुलिस का एलर्ट कर दिया है।