भोपाल। प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की फेसबुक आई.डी. (Chiefelectoralofficer mp) पर लाइक एवं ग्रुप के जरिये जुड़ने को कहा गया है।
इस प्रकार वे मतदाता जागरूकता अभियान, नैतिक मतदान, स्वीप प्लॉन के प्रचार-प्रसार से संबंधित पत्र, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, क्रियेटिव मटेरियल, समाचार-पत्र की कतरनें, प्रगति रिपोर्ट, जिलों द्वारा भेजी गई स्वीप संबंधी जानकारी आदि फेसबुक पर आई.डी. बनाकर अपलोड कर सकेंगे।