इछावर। आखिरकार इछावर के कालापीपल क्षेत्र में वो हादसा हो गया जिससे प्रशासन अनभिज्ञ था गुरूवार देर रात मिली खबरों के अनुसार नाव पलटी खा गई और तालाब के पानी में गिरे बाबूलाल पुत्र जटलसिहं की निवासी सैधोखेडी की मौत हो गई जबकि एक अन्य राजाराम कुमार पुत्र फतेह सिहं कुमार निवासी बावडियानौआबाद को गंभीर अवस्था में जैसे तैसे इछावर अस्पताल पहुंचाया गया वहां से घायल को भोपाल रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार घायल की अवस्था गंभीर बनी हुई है गौरतलब है कि इछावर तहसील के दो गांव सैधोखेडी और बावडियानौआबाद इस समय जबरदस्त बारिश के बाद टापू बने हुऐ है और इन दोनो गांवों का सड़क सम्पर्क तहसील मुख्यालय से पूरी तरह टूट चुका है यहा के ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर जैसे तैसे अपना सफर तैय कर रहे है.
ग्रामीणों का कहना है कि हमारी इस समस्यों के प्रति प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है खबरों के माध्यम से लगातार प्रशासन को सचेत करने के बाद भी कोई सार्थक परिणाम नही निकला पाया है बल्कि एक नाव आज रात पानी में डूब गई जिसमें एक व्यक्ति आज भी जीवनमरण से भोपाल के एक अस्पताल में जूझ रहा है जिससे इस समय प्रशासन अनभिज्ञ है.