शैलेन्द्र पाराशर/भोपाल। राजधानी के व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र एम.पी.नगर में गुरुवार को एक युवक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार एम.पी.नगर जोन-1 में स्थित एक मोटरगैरेज में दोपहर कार की खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसी विवाद में एक युवक ने सुभाष फाटक निवासी गोल्डी और गुड्डू को गोली मार दी।
हमले में घायल दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में गोल्डी ने दम तोड़ दिया। हमले के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गये। हालांकि हमलावरो में अनूप नामक एक युवक की पहचान की गयी है जिसकी तलाश की जा रही है।
इस मामले में एक कार के बकाया लोन चुकाने को लेकर विवाद होना सामने आया है। वहीं वारदात में दो से ज्यादा आरोपियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद मृतक और घायल कार डीलर के परिजनों ने थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं शहर भर में नाकाबंदी कर बिना नंबरों की कारों की तलाश ली जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक सुभाष नगर की करण आटो डीलर में प्रीत पाल सिंह उर्फ गोल्डी बग्गा और गुड्डृ उर्फ एजाज बेग पार्टनर हैं। पिछले दिनों गोल्डी ने एमपी नगर जोन-वन स्थित नफीस अपार्टमेंट के यूनिक आटो डीलर सुजात के माध्यम से सतना निवासी अनूप प्रताप सिंह की कार का सौदा किया था। सौदे के वक्त अनूप ने कार को फायनेंस फ्री होना बताया था।
दोनों में कार का सौदा साढ़े चार लाख रूपए में हुआ था। जबकि बाद में चारों पार्टनर को पता चला कि कार पर पांच लाख रूपए का बैंक लोन बकाया है। जब उन्होंने लोन चुकाने या पैसा वापस कर अपनी कार ले जाने की बात कही, तो अनूप ने उन्हें एक चेक दिया। जो बाद में बाउंस हो गया। इसके बाद गोल्डी और उसके पार्टनर ने अनूप के खिलाफ चेक बाउंस का मामला कोर्ट में लगा दिया था। गुरूवार को उसकी मामले की पेशी होना थी। इससे पहले की दोनों पक्ष कोर्ट में जाते समय कार का सौदा कराने वाले यूनिक आटो डीलर सुजात के कहने पर दोनों पक्ष समझोते के लिए उसके आफिस पहुंचे थे।
बताया जाता है कि ढाई बजे गोल्डी और एजाज यूनिक आटो डीलर के आफिस में पहुंचे। वहां पर आरोपी अनूप प्रताप सिंह अपने साथी कुलदीप के साथ वहां पहुंच गया। फिर दोनों पक्ष होटल आमेर पैलेस के सामने आकर बात करने लगे। इस दौरान अनूप ने कार वापस लेकर पैसा वापस करने की बात पर राजी हो गया। पर जब अनूप ने कार चलाकर देखने को कहा तो गोल्डी ने कार के साथ बैठने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान अनूप व कुलदीप ने गोल्डी और एजाज पर फायरिंग कर दी।
हत्या की वारदात में शामिल कुलदीप पर रीवा, सतना और चित्रकूट में हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। पिछले दिनों हबीबगंज थाना क्षेत्र में एक मकान पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद और मारपीट की घटना में कुलदीप और अनूप के शामिल होने पर पुलिस ने हिरासत में लिया था।