भोपाल। पीएमटी फर्जीवाड़े के मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने शनिवार को व्यापमं में जमकर प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया।
वहीं सैकड़ों की संख्या में पहुंचे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं व्यापमं का मेन गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुए और कंट्रोलर के कमरे घुसकर तोड़फोड़ की। इस मामले की वे सीबीआई जांच की मांग रहे थे।
संगठन के प्रांत सह मंत्री विजय अठवाल व महानगर मंत्री रूपेश दीक्षित ने बताया कि पीएमटी में यह फर्जीवाड़ा 10 साल से चल रहा था, इसलिए इसकी व्यापक जांच होनी चाहिए। पहले भी पीएमटी में फर्जीवाडे को लेकर संगठन ने विरोध किया था, लेकिन बाद भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण इंदौर में रहने वाले डॉ. सागर ने मेडिकल परीक्षा में करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया, तब आंखे खुलीं। इस घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है।