औचित्यहीन है आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त में कम्प्यूटर आपरेटर्स की भर्ती

नवीन चंद्र कुम्भकार। आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ने अपने विभाग में कंप्यूटर ऑपेरटर की भर्तियाँ की जा रही हैं। जिनमे योग्यता 12 वी एवं एक वर्षीय DCA माँगा गया है। उनका वेतनमान भी 4000-6000 मतलब 7440-2400 है जो की पटवारी के वेतनमान से ज्यादा है।

जबकि पटवारी के लिए भी योग्यता वही है जो की ऑपेरटर के लिए। पटवारी चयन परीक्षा में पास होने के बाद भी विभागीय 1 वर्षीय प्रशिक्षण के उपरांत पास होने पर ही पटवारी को नियुक्ति दी जाती है अनुत्तीर्ण होने पर नोकरी भी नहीं मिलती है। इस लिहाज से भी पटवारी की योग्यता ज्यादा है और बाद में संपन्न किया जाने वाला कार्य ज्यादा जिम्मेदारी का और महत्वपूर्ण होता है।

जबकि ऑपेरटर केवल नक़ल निकलने का काम करता है और उसकी जिम्मेदारी भी सीमित होती है जबकि आज का ट्रेंड पटवारी ये सभी कार्य करने में सक्षम है फिर सरकार अलग से ऑपेरटर की पोस्ट क्यों बढ़ा रही है।

एक वर्क लोड पटवारी ये सभी काम कर सकता है इसकी बजाए सभी तहसीलों में एक एक वर्क लोड पटवारी की पोस्ट बड़ा दे तो ज्यादा अच्छा होगा। ये अतिरिक्त पैसा पटवारी के वेतनमान बढाने के बारे में शासन विचार करे।
इसके अतिरिक्त पटवारी के वेतन आहरण के अधिकार अधीक्षक भू० अभिलेख को दे देना चाहिए ताकि पटवारी तहसील के ऑफिस कानूनों पर निर्भर न रहे। अपने विभाग से वेतन निकलने से पटवारियों और शासन को दोनों को सुविधा होगी।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!