बाबुओं की हड़ताल: दूसरे दौर की वार्ता बिफल, समिति नहीं आदेश चाहिए, हड़ताल तेज

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन का बैकआफिस आज लगातार 14वें दिन भी हड़ताल पर रहा। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव तथा संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा से दो दौर की चर्चा हुई जो विफल रही।

सरकार द्वारा कहा गया कि वेतन विंसंगति के निराकरण के लिए चार सदस्यीय सचिव स्तर की समिति गठित रहे है जिसके निर्णय पर वेतन विसंगति दूर की जावेगी। संघ के प्रांताध्यक्ष श्री एम.एल.मिश्रा ने कहा कि लिपिक संघ को सात बार आश्वासन दिया गया लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही की गई समस्याऐं यथावत् है जिनके चलते अनिश्चित कालीन हडताल पर आना पडा। सिर्फ आश्वासन मिलने के कारण हडताल अनवरत जारी रखने का निर्णय लिया गया।

म0प्र0 लिपिक कर्मचारी संघ को तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का पूर्ण समर्थन मिल रहा है और तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ लिपिकों की मांग के समर्थन में दिनांक 15 जुलाई 2013 से भी हडताल में सम्मलित होकर म0प्र0 के समस्त लगभग 55 से 70  हजार लिपिक शामिल हो गए है जिसमें मंत्रालयीन लिपिक भी सम्मलित है। दिनांक 19 जुलाई 2013 को भोपाल में प्रदेश स्तरीय विशाल रैली का आयोजन किया गया है जिसमें पूरे प्रदेश के लिपिक सम्मलित हो रहे है।
सिवनीमालवा में कर्मचारियों ने हनुमानजी को सौंपा ज्ञापन

शहडोल जिले के लिपिकों द्वारा संभागीय अध्यक्ष सबीउल्ला खान सम्भागीय सचिव छोटेलाल सिंह सह सचिव वीरेन्द्रधर द्विवेदी जिला अध्यक्ष शंकर जगवानी जिला सचिव राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में दिनांक 15 जुलाई कों 112 वें दिन शहर जयस्तंभ चौराहे पर मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकडों लिपिक साथी सम्मलित हुए।

सभास्थल में म0प्र0 भाजपा कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी उपस्थित होकर लिपिकों की मांग का समर्थन किए और उन्होने कहा कि प्रदेश के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्रीजी आपकी मांगों पर विचार कर रहे है। हडताल अभी भी अनवरत जारी है।

------------------------------
सभी हड़ताली कर्मचारियों ने अनुरोध है, कृपया प्रतिदिन केवल एक फोटो अधिकतम दो लाइन में केप्शन के साथ शाम 7 बजे तक मेल कर दें ताकि प्रकाशन सुनिश्चित किया जा सके। 
editorbhopalsamachar@gmail.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!