ग्वालियर। आयकर विभाग की जयपुर व
भोपाल से आईं इंवेस्टिगेशन विंग ने बुधवार की सुबह खनन व्यवसाय से जुड़े
कारोबारी व भाजपा नेता केपीएस भदौरिया व उसके सहयोगी के ग्वालियर, दिल्ली,
राजस्थान, हरियाणा, कोलकाता सहित कुल 30 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में 300 आयकर कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने सहयोग दिया।
आयकर
विभाग के अधिकारी आधा दर्जन से अधिक वाहनों से सुबह 6.30 बजे बलवंत नगर
में रहने वाले शिवा कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के कृष्णपाल सिंह
भदौरिया के निवास पर पहुंचे। अधिकारियों ने घर के पास स्थित भदौरिया के तीन
मंजिला दफ्तर में भी छानबीन की। अधिकारियों को छापामार कार्रवाई के दौरान
भदौरिया के दफ्तर व मकान से जमीनों के संबंध में कागजात मिले हैं।
सूत्रों
के मुताबिक दफ्तर से मिले कागजातों में कुछ राजनेताओं के नामों का खुलासा
भी हुआ है। टीमों ने झांसी रोड स्थित शिवा कॉरपोरेशन के दफ्तर भी कार्रवाई
की। दफ्तर में कर्मचारी गणोश शर्मा मिला। फर्म के डायरेक्टर मेघराज सिंह
जयपुर में रहते हैं। मेघराज का कारोबार राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा व मप्र
में खनन का कारोबार फैला हुआ है।