भोपाल। टिकट वितरण के दौरान होने वाली मारामारी से बचने के लिए भाजपा उन्हीं नेताओं को डैमेज कंट्रोल की कमान सौंपेगी, जिनसे जुड़े लोग दावेदारी के दौरान जोर-आजमाइश कर सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही उमा भारती, प्रभात झा, माखन सिंह चौहान, भगवत शरण माथुर और कैलाश सारंग को यह जिम्मेदारी दी जा रही है।
खास बात यह है कि इन नेताओं को उनके ही प्रभाव वाले क्षेत्रों में भेजा जाएगा, जबकि शेष बचे क्षेत्रों में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर व प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन व उनकी टीम सक्रिय रहेगी।
पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि डैमेज कंट्रोल का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के साथ-साथ होगा। पार्टी को उम्मीद है कि यात्रा जिस विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी, तब वहां के दावेदार शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं। इसी दौरान उन्हें चिन्हित कर डैमेज कंट्रोल की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फिलहाल मेनन संभागीय व जिलों के संगठन मंत्रियों से दावेदारों की दौड़ में शामिल लोगों की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि सर्वे रिपोर्टो के आधार पर 60 से 70 टिकट काटे जाने की जानकारी जब से दावेदारों को मिली है, वे भोपाल समेत दिल्ली में अपने नेताओं के लगातार संपर्क में हैं। पार्टी को आशंका है कि इस बार 2008 की तुलना में गुटबाजी ज्यादा हो सकती है, इसलिए डैमेज कंट्रोल की कवायद अगस्त-सितंबर में ही कर ली जाए।