प्रेमी ने पति की गलादबाकर की हत्या, फिर लाश को लगाया करंट

सीहोर। ग्राम पडिय़ाला में ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला पुलिस ने चौबीस घंटे में सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने पहले ग्रामीण की गला दबा कर हत्या की बाद में उसे दुर्घटना का रुप देते हुए करंट लगा कर लोगों को कहानी सुना दी।

ग्रामीण की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी और उसके दोस्त द्वारा की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह अहमदपुर थानान्र्तगत ग्राम पडिय़ाला निवासी 45 वर्षीय लीला किशन आत्मज बंशीलाल की मौत पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया था। जिस समय शव बरामद किया गया था उस समय यह बताया गया था कि लीला किशन की मौत बिजली के करंट लगने से हुई है वो हीटर पर कुछ कार्य रह था तभी करंट लगा जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव की हालत को देखते हुए करंट से मौत की बात को कहानी मानकर जांच की और पीएम रिपोर्ट के बाद यह बात और भी साफ हो गई कि करंट लीलाकिशन को नहीं लीलाकिशन की लाश को लगा था। , पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि लीलाकिशन की मौत गला दबने के कारण हुई है।

मामले की जांच के लिए जिला पुलिस कप्तान डॉ.रमन सिकरवार के दिशा निर्देशन में एसडीओपी अवनीश बंसल ग्राम पहुंचे और मृतक की पत्नी श्यामवती और उसकी बेटी मीनाक्षी से बातचीत कर ग्रामीणों से चर्चा की तो पता चला कि पडिय़ाला निवासी लीलाकिशन मजदूरी करता था पर मानसिक रुप से स्थिर न होन के कारण इधर उधर घूमा करता था परिवार का ध्यान नहीं रखने के अलावा पत्नी के साथ रोजाना मारपीट किया करता था।

इसके चलते उसकी पत्नी ग्राम दोराहा के रहने वाले मजदूर 45 वर्षीय मुश्ताक आत्मज इब्राहिम से अवैध संबध हो गए। पुलिस के अनुसार मुश्ताक ने ग्राम पडिय़ाला में अपना नाम बाबूलाल बताया और अक्सर रात बेरात उसके घर आने लगा। जिसकी जानकारी ग्राम वासियों के अलावा उसकी बेटी को भी थी, इस बीच लीलाकिशन द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट और भी बढ़ा दी गई जिसकी जानकारी श्यामवती ने अपने प्रेमी मुश्ताक को दी तो उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाकर मंगलवार की रात को मुश्ताक अपने दोस्त रहमत के साथ ग्राम पडिय़ाला पहुंचा और उसकी बेटी मीनाक्षी को घर से बाहर कर दिया और अंदर सो रहे लीलाकिशन की गला दबाकर हत्या कर दी।

बाद में दुर्घटना का रुप देने के के लिए हीटर का तार उसके गले में डालकर हीटर चालू कर दिया जिससे उसे करंट लगा। पुलिस के समक्ष श्यामवती द्वारा अपराध कबूल कर लिए जाने के उसके साथ मुश्ताक और रहमत के खिलाफ भादवि की धारा 302 और 120 बी के अंर्तगत प्रकरण कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इस प्रकरण को 24 घंटे में सुलझाने में एसडीओपी अवनीश बंसल की महती भूमिका निर्वहन की गई। ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पहले ही एसडीओपी अवनीश बंसल द्वारा बिलकिसगंज क्षेत्र में दोस्त की हत्या करने वाले पाँच लोगों को गिरफ्तार करने में महती सफलता प्राप्त की थी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!