भोपाल। पुलिस महानिरीक्षक श्री के.पी. खरे जोन बालाघाट के निर्देशन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री डी.पी. सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बालाघाट सचिन अतुलकर के मार्गदर्शन में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत दिनांक 15.07.2013 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व सक्रिय महिला नक्सली कमला पति सुखमन गोंड जो फरार थी वह रायपुर रोड स्थित लाल खदान क्षेत्र बिलासपुर में है।
उक्त सूचना पर सेनानी, 123 सी.आर.पी.एफ. एवं 208 कोबरा से चर्चा उपरान्त योजना तैयार कर तत्काल सुरक्षा बल (जिला बल, हाक फोर्स, 123 सी.आर.पी.एफ., कोबरा एवं महिला बल) की टीम संबंधित स्थान के लिये रवाना की गई। पुलिस पार्टी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सूझबूझ के साथ घेराबंधी कर उक्त महिला नक्सली को बिलासपुर लाल खदान, रायपुर रोड से पकड़कर लाया गया।
पूछताछ पर महिला ने बालाघाट जिले की नक्सली घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया व अपने साथी दरान नक्सली सदस्यों की भी जानकारी दी। उक्त महिला नक्सली के उपर बालाघाट जिले के थाना रूपझर के अप0 क्र. 120/94 धारा 395,396,397 ताहि, 25,27 आर्म्स एक्ट, 3,5 विस्फोटक अधिनियम एवं थाना बहेला के अप0 21/94 धारा 147,148,149,307 ताहि 25,27, आ0ए0 पंजीबद्ध है। पु0म0नि0 /बाला/न0सेल/ईनाम/4349/05 दिनांक 5.10.2005 के आदेश से उक्त नक्सली के ऊपर राशि 15000/- का ईनाम घोषित है। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है।