मंदसौर(राधेश्याम मारू)। ग्रामीण इलाकों के हालात क्या हैं, इसकी ताजा बानगी कलेक्टर को भी देखनी पड़ी जब वो ग्राम हरनावदा व गुराडिया विजय का दौरा करने निकले। गांव तक के पहुंच मार्ग पूरी तरह से नाले में तब्दील हो चुके थे, कलेक्टर फिर भी नहीं रुके और ट्रेक्टर पर सवार होकर जा पहुंचे गांव। दौरे की कार्रवाई भी पूरी की।
कलेक्टर शशांक मिश्र ने सुवसरा तहसील के ग्राम हरनावदा व गुराडिया विजय का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये।
इस दौरान वर्षा के कारण पहुंच मार्ग खराब होने के कारण कलेक्टर श्री मिश्र को टे्रक्टर ट्राली में सवार हो कर हरनावदा जाना पडा। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सीतामउ श्री आर पी गेहलोत तथा जनपद सीईओ श्री निर्देशक के अलावा विभिन्न क्षेत्रिय अधिकारी भी उपस्थित थे।
ग्रामीणों द्वारा चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री मिश्र को बताया गया कि पिछले 8 माह से गांव में ग्राम सभा की बैठक नही हुई है तथा पंचायत सचिव गांव में पूरे समय उपस्थित नही रहता है और न ही ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देता है। जिस पर कलेक्टर श्री मिश्र ने ग्राम हरनावदा के पंचायत सचिव गोपाल सिंह झाला को निलंबित करने के निर्देश दिये।
ग्रामीणों ने गांव की अनुसूचित जाति बहुल बस्ती में सीसी रोड निर्माण करवाने की मांग की तो कलेक्टर श्री मिश्र ने इसके लिए प्राक्कलन तैयार कराने एवं गांव में आवसीय जमीन चिन्हित करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिये। उन्होने जनपद सीईओं श्री शर्मा को निर्देश दिये कि गांव के सभी पात्र गरीब परिवारों के नाम बीपीएल सूची में जुडवाने की कार्यवाही करें ताकि उन्हे शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
कलेक्टर श्री मिश्र ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियो को गांव के विद्युत ट्रांसफार्मर को सुधरवाने तथा जनपद के अधिकारियो को जलग्रहण मिशन के कार्य गांव में कराने के निर्देश दिये। उन्होने ग्राम की पुरानी पेयजल ठंकी को भी मतरम्मत करवाने के निर्देश भी पी एच ई के अधिकारियो को दिये।
अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्र ग्राम गुराडिया विजय में भी गामीणों से चर्चा की तथा उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अनेक गरीब परिवारों के नाम बीपीएल सूची में दर्ज न होने से उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होने जनपद सीईओ श्री शर्मा को निर्देश दिये कि गांव के सभी पात्र गरीब परिवारों के नाम बीपीएल सूची में जुडवाने की कार्यवाही करें ताकि उन्हे शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
