बड़वानी। राजघाट मे नर्मदा का पानी तेजी से बढ रहा है। वहीं नर्मदा किनारे कई खेतों में पानी पहुंच गया। एहतीयात के तौर पर नाविक और राहतकर्मी तैनात किए गए है एनवीडीए कंट्रोल रूम से भी सतत पानी की जानकारी लेकर लोगो तक पहुचांई जा रही है।
नर्मदा के बढते जलस्तर से कई गांव मे बाढ का खतरा मंडराने लगा है। यहां बीते सालो मे ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर से पानी छोडने पर कई गांव जलमग्न हो गये थ। इसी कारण लोगों को बाढ का खौफ है। प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी करते हुए व पानी पर नजर रखते हुए लोगो को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।
शुक्रवार को करीब 6.30 बजे पानी 123 मीटर बह रहा था। नर्मदा खतरे के करीब बह रही है ।
