भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के एक इंजीनियर को सीबीआई ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, मानव संग्रहालय का इंजीनियर सुधीर गुप्ता एक ठेकेदार से किसी काम के बदले 33 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इसकी शिकायत की गई थी। शुक्रवार को जैसे ही ठेकेदार ने सुधीर गुप्ता को पैसे दिए सीबीआई टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।