भोपाल। जमानत के लिए तरस रहे पूर्व वित्तमंत्री राघवजी को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। जबलपुर हाईकोर्ट ने जमानत के लिए अगली सुनवाई की तारीख 12 अगस्त दी है। मध्यप्रदेश के दिग्गज भाजपा नेताओं में शुमार रहे पूर्व वित्तमंत्री राघवजी भाई को अपनी उम्र के आखिरी पड़ाव में ऐसी दुर्गति देखनी होगी, उम्मीद न थी।
अपने ही नौकर राजकुमार से कुकर्म के आरोप के चलते इन दिनों जेल में बंद राघवजी जमानत न मिल पाने से बेहद तनाव में हैं। टेंशन के कारण उनकी शुगर बढ़ती रहती है, वही मच्छरों के कारण वे रात को सो नहीं पाते। जमानत के लिए राघवजी के वकील ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। लेकिन लगता है कि वहां से भी फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही।
राघवजी को जमानत न मिले, इसके लिए पीडि़त की शिकायत के अलावा कुछ अन्य लोगों ने भी याचिका लगा रखी है। अब बार काउंसिल के एक आवेदन के चलते हाईकोर्ट ने जमानत के लिए अगली तारीख 12 अगस्त तय की है।