राजगढ़। पड़ाना गांव के कांसदड़ में स्थित प्राचीन श्रीराम गुजराती दर्जी समाज मंदिर की भूमि समाज के ही कुछ लोगों द्वारा गिरवी रखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। मंदिर की शासकीय कृषि भूमि को गिरवी रखने की शिकायत पड़ाना निवासी कैलाश टेलर ने तहसीलदार व एसडीएम से की है।
आवेदन में उन्होंने बताया कि कांसदड़ स्थित प्राचीन श्रीराम गुजराती दर्जी समाज मंदिर की कृषि भूमि (रकबा 3.371 हेक्टेयर है) जो कि ऋण पुस्तिका में कलेक्टर राजगढ़ के नाम है।
उसे समाज के मोहन लाल, ओम प्रकाश पड़ाना व शिवनारायण पचोर ने गांव के ही एक व्यक्ति को एक लाख 10 हजार रुपए सालाना में तीन वर्ष के लिए गिरवी रख दिया है। वहीं मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए छह हजार रुपए सालाना के हिसाब से पुजारी भी नियुक्त कर दिया है।
उन्होंने बताया कि मंदिर की यह शासकीय भूमि जो कि मंदिर के पुजारी के जीवन निर्वाह के लिए शासन द्वारा दी जाती है। ऐसे में बिना प्रशासन की अनुमति से कैसे कोई शासकीय भूमि को गिरवी रख सकता है। उन्होंने इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग एसडीएम आरके वंशकार व तहसीलदार एआर चिरामन से की है।
इनका कहना है
मंदिर की कृषि भूमि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। तहसीलदार को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
आर के वंशकार
एसडीएम, सारंगपुर
श्रीराम मंदिर गुजराती दर्जी समाज पड़ाना की कृषि भूमि के संबंध में लिखित शिकायत प्राप्त हुई है, पटवारी को जांच के लिए भेजा है। जांच उपरांत अवाश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एआर चिरामन
तहसीलदार, सारंगपुर