भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ आज कांग्रेस विधायकों ने बिरला मंदिर से विधानसभा तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ प्रमुख सचिव विधानसभा को आरोप पत्र सौंपा।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ कांग्रेस के सभी वरिष्ठ विधायकों ने सुबह 9 बजे बिड़ला मंदिर के सामने एकत्र होकर विधानसभा के लिए मार्च किया। उन्होंने विधानसभा पहुंचकर प्रमुख सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का आरोप पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री की घोषणाओं का अचार बनाया कीमत बारह हजार करोड़ रूपये
भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास के आरोप पत्र लेकर नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह के साथ आज पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस विधायक विधानसभा जाते समय मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अचार का मटका लेकर चल रहे थे। यह अचार विधायक श्री आरीफ अकील ने बनाया था। मुख्यमंत्री के घोषणाओं के अचार की कीमत बारह हजार करोड़ रखी गई है।