भोपाल। आईएएस अफसर गुलशन बामरा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सनद रहे कि श्री बामरा बालाघाट में नक्सली इलाकों में उत्कृष्टतापूर्ण कार्यों के लिए भारत के प्रधानमंत्री के विशेष पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।
श्री गुलशन बामरा फिलहाल आयुक्त -सह-संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश के पद पर कार्यरत हैं एवं शासन ने उन्हें वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा है।